Diwali Ki Shubhkamnaye in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi Images



दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का लक्ष्मी का इस दिवाली पर आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो दुनिया उजालों से रोशन हो और घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो शुभ दिवाली


दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास पटाखों की बौछार धन की बरसात हर पल हर दिन आपके लिए लाये दीपावली का त्यौहार शुभ दीपावली

बुरा न मानो होली है यह कहकर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था आज बुरा ना मानो दिवाली है यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है
Happy Diwali Wishes in Hindi
- Sad Shayari Photo
- Best Motivational Status in Hindi
- Best Inspirational Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi


आँखों से आंसुओं को जुदा कर दो दिल से ग़मों की विदाई कर दो अगर दिल ना लगे कहीं तो आ जाओ मेरे घर और मेरे घर की सफाई कर दो और याद रहे यह ऑफर दिवाली तक ही है Happy Diwali in Advance


हरदम खुशियाँ हो साथ कभी दामन ना हो खाली हम सभी की तरफ से आपको शुभ दीपावली


लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा घर परिवार समाज में बनोगे सरताज यही कामना है हमारी आपके लिए दिवाली की ढेरों शुभकामनायें Happy Diwali

Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

आई आई दिवाली आई साथ में कितनी खुशियाँ लायी धूम मचाओ मौज मनाओ आप सभी को दिवाली की बधाई Happy Diwali


दिए से दिए को जलाकर दीप माला बनाओ अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ आप और आपके परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो Happy Diwali

दिवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हो खुशियां आपके कदम चूमे इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाइयां Happy Diwali

खुशियां हो Overflow मस्ती कभी भी ना हो Low दोस्ती का सुरूर छाया रहे ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार Happy Diwali

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ खुशियां और समृद्धि से भरा हों आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

कुमकुम भरे क़दमों से आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख सम्पति मिले आपको अपार दीपावली की शुभकामनाएं Happy Diwali
Diwali Wishes Hindi

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करे रौशनी के दिए आपकी जिंदगी में खुशियां लाये Happy Diwali

हर घर में हो सदा ही माँ लक्ष्मी का डेरा हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं सेहत मैं चार चाँद लगायें लोग तो सिर्फ चाँद तक गए है आप उससे भी ऊपर जाएँ दीवाली की शुभकामनायें Happy Diwali

है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियां अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार Happy Diwali

दिप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे Happy Diwali

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे एवं रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शान्ति एवं समृद्धि प्रदान करे सभी को हमारी ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali

दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali
Happy Diwali Wishes in Hindi Font

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो ऐसे आये झूम के यह दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो Happy Diwali

फूल की शुरुआत कली से होती है जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है अपनों की शुरुआत आपसे होती है Happy Diwali

देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार जीवन में आएं खुशियां अपार शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार Happy Diwali

इस दिवाली पर हमारी दुआ है की आपका हर सपना पूरा हो दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो Happy Diwali

पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना Happy Diwali

आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो घर में शांति का वास हो Happy Diwali
Diwali Message in Hindi

मकाई की रोटी, नींबू का आचार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीवाली का त्यौहार Happy Diwali

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको ये दिवाली हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है Happy Diwali

सुनहरी धूप बरसात के बाद थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद उसी तरह हो मुबारक आपको ये नयी सुबह कल रात के बाद Happy Diwali

झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में धन, धान्य, सुख समृद्धि और ईश्वर के अन्नत आशीर्वाद लेकर आये Happy Diwali

दीवाली की जगमग से प्रकाशित हो आपका सुखमय जीवन आनंद, प्रेम और खुशियों से प्रफुल्लित रहे आपका तन और मन मंज़िल की तरफ बढ़ते रहे कदम मिलें आपको अच्छी सफलताएं हमारी तरफ से आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मया को राम जी हैं लाये हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये Happy Diwali

हर घर में दिवाली हो हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले हर घर में हो उजाला आये ना रात काली हर घर में मने खुशिया हर घर में हो दिवाली Happy Diwali
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे