motivational quotes with image
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है
हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!, अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी याअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा
motivational shayari photos ke sath
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है, जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है, कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है, यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है