Sad Quotes In Hindi With Images | Sunday Special Sad Thought In Hindi Language
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
एक दर्द दिल में है आज जज़्बात भी मेरे उदास है आज
है कई रिश्ते साथ मेरे फिर भी एक तन्हाई का एहसास है आज
ना जाने क्यो रुकती नहीं ये जो अश्को की बरसात है आज
ना दिन गुज़र रहा है ना रात बस तेरे बिना ज़िंदगी उदास है मेरी आज
दिल मे ना हो ज़रूरत तो मोहब्बत नही मिलती खैरात मे इतनी बड़ी दौलत नही मिलती
कुछ लोग यूँ ही शहर मे हम से भी खफा हैं हर एक से अपनी भी तबीयत नही मिलती
देखा था जिसे मैने कोई और था शायद वो कौन है जिस से तेरी सूरत नही मिलती
हंसते हुए चेहरो से है बाज़ार की ज़न्नत रोने को यहा वैसे भी फ़ुर्सत नही मिलती
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है
Special Sad Quotes In Hindi With Images Download
अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में
तेरी याद मैं आंसुओ का समंदर बना लिया तन्हाई क सहर मैं अपना घर बना लिया
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को इसी लिए दिल अपना पत्थर बना लिया
आँखों मे किसी सपने ने आना छोड़ दिया होठो पर अब हंसी ने भी आना छोड़ दिया
अब तो हिचकियाँ भी नही आती शायद आपने याद करना ही छोड़ दिया
वो प्यार का सबूत दिखाया करता था
आँसू बहा कर मुझे मनाया करता था
2 Lines Sad Quotes In Hindi With Images
यह ज़िंदगी सिर्फ़ तुमसे वाबस्ता है
अक्सर यह बात मुझे बताया करता था
उसकी बातों में कुछ ऐसा असर था
मैं बारिश के बिना ही भीग जाया करता था
सोने की फ़ुर्सत किस को थी
वो मुझे सारी रात जगाया करता था
बेचैनी जब हद से बढ़ जाती थी
वो जी भर के गले लगाया करता था
इसे पढ़े: Girls Attitude Status In Hindi
इसे पढ़े: Boys Attitude Status In Hindi
इसे पढ़े: love feeling quotes hindi
इसे पढ़े: Sad Sms In Hindi
इसे पढ़े: Best Osho Quotes in Hindi
इसे पढ़े: Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi