judai ki shayari | shayari judai ki | judaai ki image shayari
dard judai ki shayari | shayari judai ki
थोड़ा अकेले जिया जाये दिल दुखाने वालो से थोड़ा किनारा किया जाये
मुझे जीतना है तुम दिल हार जाओ ना
नजर से नजर मिलाकर तुम नजर लगा गए ये कैसी लगी नजर की हम हर नजर में आ गए
दिल से दूर जिन्हे हम कर ना सके पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके मिटा दिया प्यार जिसने हमारे दिल से हम उनका नाम लिख कर भी मिटा न सके
dard e judai shayari in hindi
वो कहते है तुम दिल से नही सोचते दिल उनके पास है ये वो क्यों नही सोचते
ये उड़ती जुल्फें और ये बिखरी मुस्कान एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में नही तो गिरता हुआ एक एक आंसू पूरी किताब है
बस यही दो मसले ज़िंदगी भर न हल हुए ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए
न दुःख न तकलीफ हो तो क्या मजा है जीने में बड़े से बड़े तूफान ढल जाते है जब आग लगी हो सीने मैं
judaai ki image shayari
तुजे फुर्सत कहाँ है चाहने वालो से बात करने की और हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुवा मांग के सोते है
उनकी फितरत है वो दर्द देने की रसम अदा कर रहे है हम भी उसुलो के पक्के है दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे है
कितने अजीब है आजकल के लोग खुद रुला कर खुश रहने का मशवरा देते है
पगली तू साथ है मेरे तो मेरा जहां आबाद है जा कह दे अपने पापा से यही आपका दामाद है
इस शहर की एक खासियत ये भी है कोई मोहोबत जताए तो हकीकत मत समझ लेना
मैंने हर सपने को अपनी दुआ बना लिया तुम रोज याद आओ इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया
तेरे गम अश्क बनकर ढलते है रोज चश्मे खा उबलते है तेरा चेहरा है जब से आँखों में मेरी आँखों से लोग जलते है
judai status hindi 2 line
लफ़्ज़ों में बातें बया कर पाते तो कब का कर देते मगर बयां करना नहीं आता हमे
नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते है जहाँ रूह न बंधे दिल बिखर जाते है
जिंदगी एक बार ही सही लेकिन ऐसे शख्स से जरूर मिलवाती है जिसके साथ हम अपना सबकुछ बाँटना चाहते है
बेगुनाह कोई नहीं है सबके राज होते है किसी के छुप जाते है तो किसी के छप जाते है
चुपचाप गुजर जा मेरी दहलीज़ से ए मोहोब्बत दस्तक तेरे हांथो की बड़ी जान लेवा है
pyar ki judai shayari
नाम में क्या रखा है नाम तो उसका वर्षा था पर कसम से ज़िंदगी में आग लगा गई
ये अलग बात हैं की उनकी सुनी गयी वरना खुदा मेरा भी वही था
बाँहों में मुझे तुम बेतहाशा घेरे हो कल की फिकर है किसको तुम अभी सिर्फ मेरे हो
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे मिलेगा मेरा अक़्स तुम्हे अपनी ही परछाई में
judai shayari in hindi for girlfriend
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा राते कटती है लेकर नाम तेरा मुदत से बैठा हूँ पाल के ये आस कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा
होठ मिला दिए उसने मेरे होठो से ये कह कर की अब हम शराब का नशा बिलकुल छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज मिलेंगा
Categories Follow Me On Instagram