Mami Ke Liye Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi With Images
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है मांँ
- Sad Shayari Photo
- Best Motivational Status in Hindi
- Best Inspirational Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi

जिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता है जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ

सब तरह की दीवानगी से मुखातिब हुए हम पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना था
Suvichar In Hindi | Suvichar Image | Hindi Suvichar On Life

माँ मुझको लोरी सुना दो अपनी गोद में मुझे सुला लो वही चंदा मामा वाली सात खिलौनों वाली लोरी फिर से सुना दो

मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमें लेकिन माँ की दूवाओं में असर बहुत है
Maa Ki Mamta Quotes

ऐ खुदा तूने गुल को गुलशन में जगा दी पानी को समुद्र में जगा दी तू उसे जन्नत में जगा देना जिसने मुझे नौ महीने अपने पेट मे जगा दी
New Suvichar Hindi Me | New Suvichar In Hindi | Sara Vicharo

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है

ज़िंदगी में उसका दुलार काफ़ी है सर पर उसका हाथ काफी है दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है माँ का तो बस एहसास ही काफ़ी है

सोच बदल कर देखिए जिंदगी बदल जाएगी मंदिर में किसे खुश करने जाते है जब भगवान घर में ही उदास बैठे है
Breakup Shayari Images In Hindi | Heart Touching Sad Images

जिसने तुम्हें जन्म दिया तुम्हारे अनजान चेहरे को पहचान दी तुम्हारे होठो पे मुस्कान दी उसे छोड़कर तुम पत्थर में भगवान ढूंढते हो
Maa Ki Yaad Quotes Hindi

वक़्त आँखों से जब नींदें चुरा लेता है दर्द आँखों में घरौंदा बना लेता है ज़ख्म यादों के सिरहाने बैठ जाता है माँ की गोद तन्हाई को बना लेता है

जब भी गन्दा होता हूँ मैं वो साफ़ कर देती है अपनी हर संतान के साथ इन्साफ कर देती है नाराज होना तो फितरत होती है औलादों की माँ से जब भी माफ़ी मांगो हर खता माफ़ कर देती है
Very Sad Shayari In Hindi With Images | Sad Feeling Images

माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था हमें तो जिंदगी ने रुलाया है कहाँ से पडती काँटों की आदत हमें माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बूँद चाहिए समुंद्र बनाने के लिए पर माँ अकेली ही काफी है बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए

माँ कैसे भुला दूं मैं अपने पहले प्यार को कैसे तोड़ दूं उसके ऐतबार को सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ छोड़ दूं उसके खातिर मैं इस संसार को
Sad Shayari Photo Download | Heart Touching Sad Love Quotes
Maa Shayari 2 Lines

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

माँ न होती तो वफ़ा कौन करेगा ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा रब हर एक माँ को सलामत रखना वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

इन आँखों के कारण ही तुझे दिल ने अपनाया था ये दिल भी यूं अक्सर ही आँखों को भिगोया था चलने को तो मैं भी चला जाता ज़माने से पर उस अंगुली को कैसे भूलता जिसने कभी चलना सिखाया था
Sad Status In Hindi With Photo | Heart Touching Sad Shayari

उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह की अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह बस थोड़ा सम्मान और आदर है माँगती मेरी माँ है सब कुछ जानती

सब कुछ मिल जाता हैं दुनिया में मगर याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
Mothers Day Hindi Quotes

मेरी माँ की हर दुआ कबूल है प्यार करना तो उसका उसूल है माँ को नाराज करना हमारी भूल है
Sad Shayari Photo In Hindi With Emoji | Sad Shayari Images

रात भर मैंने ख्वाबों में जन्नत की सैर की जब सुबह उठा तो मेरा सर माँ की गोद में था

आज जिनको रुलाते हो ये वही माँ बाप है जो इंसान होते हुए तुम्हारे लिए हाथी घोडा बनते रहे

बच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती है ऐसा प्यार किसी और रिश्ते में कहाँ होता है
Sad Love Shayari With Images In Hindi | Heart Touching Status

सोच समझ कर बर्बाद करना मुझे बहुत प्यार से पाला है मेरी माँ ने मुझे
Maa Hindi Quotes

तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम

जिंदगी के सफर मैं गर्दिशों की धुप मैं जब कोई छाया नहीं मिलता है तब तुम बहुत याद आती हो माँ
Heart Touching Shayari In Hindi For Love | Sad Shayari Status

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती

माँ के लिए ये दुनिया छोड़ देना उसके दिल में कभी भी दुःख न देना जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी रहती है बेटा घर जल्दी आ जाना

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को भगवान ने माँ बाप बनाया जिनको
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi Status |Sad Shayari
Maa Status in Hindi

उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तो तुम चल बसी माँ

मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ और सिर्फ माँ होती है

मैं सब कुछ भूल सकता हूँ तुम्हे नहीं माँ मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो
Dur Jane Ki Shayari Image Download | Heart Touching Status

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है

अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरी क्योंकि भगवान भी वो है और तकदीर भी वो है
Maa Status Hindi

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
Very Sad Heart Touching Status In Hindi | Sad Shayari In Hindi

बूढी हुई माँ तो हाथ पकड़ने को शर्माते हो भूल गए बचपन मे गोद मे बैठकर रोटी खाई है

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था माँ ने गोद में उठाकर जब प्यार किया था

न अपनों से खुलता है न ही गैरों से खुलता है ये जन्नत का दरवाज़ा है माँ के पैरो से खुलता है
Sad Shayari In Hindi With Emoji | Heart Touching Status Images

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे