New Hindi Love Shayari Photos
Latest New Hindi Love Shayari Photos
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे है जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे है
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे हम नजरों में बसाकर इंतज़ार करेंगे
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है
New Hindi Love Shayari Photos
बाँध दे कोई काला धागा नज़र ए उल्फत का बेपनाह इश्क है तुमसे कोई नजर ना लगा दे
रख दो ना हाथ तुम भी इस दिल पर यूँ फासलों से ही मोहब्बत कब तक करे
लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती है लेकिन मै जब जब उसे देखु मुझे हर बार होती है
New Hindi Love Shayari Photos
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो
सितम कितने भी करलो ये दिल सदा तेरा दीवाना ही रहेगा
मिटा न देना हमारी तस्वीर आँखों से आपके बिना हर ख़्वाब अधूरा है
New Hindi Love Shayari Photos
वो दिन दिन नहीं वो रात रात नहीं वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं आपकी यादो से मौत हमें अलग कर सके मौत की भी इतनी भी औकात नहीं
अगर हो तेरी इजाजत तो मांग ले खुदा से तुमको सूना है दिल से मांगी गयी दुआ कभी बेकार नहीं जाती
ना सवाल बन के मिला करो ना जवाब बन के मिला करो मेरी जिंदगी मेरा ख़्वाब है मुझे ख़्वाब बन के मिला करो
New Hindi Love Shayari Images
रूह की तड़प का इलाज हो तुम अरे जिंदगी हमसे पूछो सनम कितने लाजवाब हो तुम
खतरे में तुम्हारी रोज़ की इबादत पड़ जाएगी मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जायेगी
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना दोनों मिलकर एक दूसरे को मांग लेंगे
Love Heart Touching Images Hindi
निगाहों से वो वार किया करते है कहते है हम तुम्हे प्यार किया करते है
उम्र गुजर रही है तराजू के कांटे को संभालने में कभी फर्ज भारी होते है तो कभी अरमान
क़ाश तुम पूछो मुझसे क्या चाहिये? मै पकडू हाथ और कहु सिर्फ 1.13.7 चाहिए
Heart Touching Images Hindi Shayari
रुठ जाए हम तो तुम हमको मना लेना दूर हो तो पास तुम हमको बुला लेना
हमें ये दिल हारने की बिमारी ना होती अगर आपकी दिल जितने की अदा इतनी प्यारी ना होती
Follow Me On Instagram