Heart Touching Shayari Images
“तुम याद आओगे यकीन था
इतना आओगे अंदाजा नहीं था”
“तुम्हे जब पाया ही नहीं मैंने
तो खोने का दर्द क्युँ होता है”
“बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते है
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते है
लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर
जहा पर दिये नहीं दिल जलाये जाते है”
Emoji Status Quotes
“तक़दीर बनाने वाले तूने हद कर दी
तक़दीर में किसी और का नाम लिखा
और दिल में चाहत किसी और की भर दी”
“आपकी कमी से मेरा दिल उदास है
पर मुझे तो आपसे मिलने की आस है
जख्म नहीं पर दर्द का अहसास है
ऐसा लगता है जैसे दिल का एक टुकड़ा
आपके पास है”
“मैंने सब कुछ पाया है
बस तुझको पाना बाकी है
कुछ कमी नहीं जिंदगी में
बस तेरा आना बाकी है”
Alone Status In Hindi With Emoji
“बार बार जिंदगी को आजमाया है हमने
हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने
दिल के टुकड़े उसीने किये है हमारे
दिल की गहराईयों में जिसे बसाया है हमने”
“यूँ खामोश न रहने देगी यादें मेरी
जब भी तुम तनहा होंगे
हमें ही गुनगुनाओगे”
“तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में”
Feeling Alone Status In Hindi With Emoji
“तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी”
“खुद को समेट के खुद में सिमट जाते है हम
एक याद उसकी आती है
फिरसे बिखर जाते है हम”
“सच्चा प्यार चाहे तो पल के लिए ही हो
मगर अहसास जिंदगी भर के लिए दे जाते है”
Heart Touching Sad Status In Hindi
“तुम याद नहीं करते
हम तुम्हे भुला नहीं सकते
तुम्हारा और हमारा रिश्ता
इतना खूबसूरत है
तुम सोच नहीं सकते
हम बता नहीं सकते”
“दो पल का चैन
उम्र भर की बेकरारी है
किसी ने ठीक ही कहा है
मोहब्बत लाइलाज बिमारी है”
“दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखते है
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते है”
Status On Sad Mood In Hindi
“वो कहती थी
बहुत पसंद है मुझे मुस्कुराहट तुम्हारी
बस फिर क्या छिनके ले गयी”
“धड़कते रहेंगे
तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम
जो कभी ख़त्म न हो
वो अहसास है हम”
“उठाकर कफ़न चेहरा मेरा ना दिखाना उनको
उसे भी तो पता चले
के यार का दीदार ना हो तो कैसा लगता है”
Sad Shayari In Hindi For Life Partner
“ये बेवफा वफ़ा की कीमत क्या जाने
ये बेवफा गम ऐ मोहब्बत क्या जाने
जिन्हे मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफ़र
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने”
“दुनिया धोखा देकर
अक्लमंद हो गई
और हम भरोसा करके
गुनेहगार हो गए”