Very Romantic Shayari
Best Very Romantic Shayari
तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है
बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मेरी शान है कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी में बस इतना समझले तू ही मेरी जान है
Romantic Shayari Image
उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन
सुनो अपनी मीठी सी आवाज़ भेजना मुझे अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बनानी है
कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम फासले तो कदमों के हैं पर हर वक्त दिल के पास हो तुम
Love Shayari Image Download
ना दिल की चली ना आँखों की हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए
न तुमसे नजर मिली नहीं दीदार हुआ बस दिल से दिल मिला और इश्क बेशुमार हुआ
बनालो उसे अपना जो दिल से तुम्हे चाहता है खुदा की कसम ये चाहने वाले बडी मुश्किल से मिलते है
Very Romantic Shayari
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई
इससे ज़्यादा तुम्हें और कितना करीब लाऊँ मैं तुम्हें दिल में रख कर भी तुझे देखे बिना मेरा दिल नहीं भरता
नज़र जब मिली तो फसाना हो गया एक पल मे दिल तेरा दिवाना हो गया जब से वह आए हैं मेरी ज़िन्दगी मे अंदाज़ प्यार का शायराना हो गया
Very Romantic Shayari In Hindi
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है
हाल तो पूछलू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार
Heart Touching Love Shayari In Hindi
तुमसे मिले हैं जबसे जी चाहता है बिछड़ जाएं सबसे
दिल हँसता है आँखें मुस्कुराती है और साँसे खिल उठती हैं जब जब तेरी याद आती है
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो बहुत चोट लगती है मेरे दिल को तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो
Deep Love Shayari In Hindi
तुम याद आए मोसम सुहाना हो गया चंद सांसे लेने का फिर से बहाना हो गया
तुझको हर बार नई नज़र से देखा मैने मुझको हर बार नया इश्क़ हुआ है तुझसे
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे
categories