Best Zindagi Shayari Image Download
Zindagi Shayari Image Download

एक बात समझ नहीं आई गरीब की तो मजबूरी है आपसे खाना लेनेकी लेकिन आपकी क्या मज़बूरी है खाना देते हुए फोटो लेने की

दिलो में रहना सीखो गुरुर में तो हर कोई रहता है मुँह पे कहना सीखो पीछे तो हर कोई कहता है

चेहरे के रंग देखकर दोस्त ना बनाना दोस्तों तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं
Shayari On Life In Hindi With Images

नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए ख़ुशी क्या मांगली खामोश हो गया

गैरों का हाथ पकड़कर चलना नहीं सीखा बहुत कुछ सीखा लेकिन बदलना नहीं सीखा

ज्यादा समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं होता यह दोनों किसी की नहीं सुनते
Zindagi Shayari Image Download

पत्थर की इस दुनिया में शीशे के दिल अक्सर टूट जाया करते है ए दोस्त आँखे संभालकर बंद करना क्योंकि पलकों के बीच भी अक्सर ख्वाब मिट जाया करते है

कभी तुम पूछ लेना कभी हम भी जिक्र कर लेंगे छुपाकर दिल के दर्द को एक दूसरे की फिक्र कर लेंगे

मेरे पास वक़्त नहीं है उन लोगो से नफ़रत करने का जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में जो मुझसे प्यार करते है
Zindagi Images Shayari

इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल है अगर वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं

कितनी क़ातिल है ये आरजू जिंदगी की मर जाते हैं किसी पर लोग जीने के लिए

नासमझ ही रहते तो अच्छा था उलझने बढ़ गई है जब से समझदार हुए है
Zindagi Wallpaper Download

उसने कहा हम दिन और रात जैसे है कभी एक नही हो सकते मैंने कहा आओ शाम को मिलते है

बात करने से बात बढ़ जाती है इसलिए अब हम खामोश रहते है

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो
Zindagi Par Shayari Image

जो खोया है उसका गम नहीं जो पाया है वो किसीसे कम नहीं जो नहीं है वो एक ख़्वाब है पर जो है वो लाजवाब है

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखाकरो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रौशनी देता है जितनी एक फकीर के यहां

मत सोचो इतना जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
Images Of Shayari On Life

कहानी हर एक की होती है किसी की अधूरी किसी की पूरी

जहा लगे की हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ हो रही है तो वहा से हट जाना ही बेहतर होता है
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे