Best Heart Touching Love Shayari In Hindi
New Heart Touching Love Shayari In Hindi
नजर बचा के सबसे जब से वो सवरने लगे आइना जान गया वो भी इश्क़ करने लगे
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में
उदास आँखों में अपनी करार देखा है पहली बार उसे बेकरार देखा है जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की उसकी आँखों में अब इंतजार देखा है
Touching Love Shayari In Hindi
कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है तारीफ करू या चुप रहु जुर्म दोनों संगीन है
कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझे अपनी नजरों में बसा कर ना गिराना मुझे तुम को आँखों में तसावुर की तरह रखता हूँ दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझे
मेरी हर तलाश तुम पर ही खत्म होगी मैंने अपनी आरजुओं को बस इतने ही पंख लगाये है
Heart Touching Love Shayari In Hindi
आपकी हसी बड़ी प्यारी लगती है आपकी हर ख़ुशी हमे हमारी लगती है कभी दूर ना करना खुदसे हमे दुनिया से भी प्यारी आपकी यारी लगती है
साथ अगर दोंगे मुस्कुराएंगे जरूर प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर राह में कितने कांटे क्यों ना हो आवाज अगर दिल से दोंगे तो आएंगे जरूर
एक नजर देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें फिर भी मैं खुश हूँ की मुझे गौर से देखा उसने
Two Line Status In Hindi
दो कदम अगर साथ चलना है तो जरा सोच लेना हम मोहब्बत और नफरत में कबर तक साथ देते है
हुनर नहीं हम्मे की चाँद सितारे तोड़ लाए मोहब्बत में कहो तो दिल का नजराना ले जाए
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है क्या जरूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की
Beautiful Hindi Love Shayari
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है कुछ बोलू तो तेरा ही नाम आता है कब तक छुपाऊ दिल की बात तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ सामने न सही पर आस पास हुँ पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
नाराजगी भी बड़ी प्यारीसी चीज़ है चंद पलो में प्यार को दुगना कर देती है
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
लिखी है ये गजल सिर्फ तेरे लिए दीवाने बने भी तो सिर्फ तेरे लिए किसी को नहीं देखेंगी अब ये आँखे नजरे तरसेगी भी तो सिर्फ तेरे लिए हर सॉंस में याद करेंगे तुझे ये साँस निकलेगी भी तो सिर्फ तेरे लिए हर प्यार से प्यारी लगती हो तुम मुझे मैंने प्यार सीखा भी तो सिर्फ तेरे लिए
I से बना मै Love से बना प्यार U से बने तुम और जब तुम बने तो हम बने एक दूजे के लिए
पलके झुकाकर सलाम करते है दिल की दुआ आपके नाम करते है कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना हम यह प्यारासा दिल आपके नाम करते है
Heart Touching Status In Hindi
मुझे क्या पता कि तुझसे भी हसीन कोई है की नहीं तुम्हारे सिवा किसी को गौर से देखा ही नहीं
हर इल्जाम का हकदार वो हमे बना जाते है हर खता की सजा वो हमे सूना जाते है हम हरबार खामोश रह जाते है क्योंकि वो अपना होने का हक़ जता जाते है