Heart Touching Love Shayari
New Heart Touching Love Shayari
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है वो वफ़ा करे ना करे जिंदगी अब उसी के नाम है
बसी हूँ मैं जिनमें तेरी वो नजर चाहिये तेरे जैसा नहीं तू ही हमसफर चाहिये
हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में मुझे मोहब्बत हो गई थी इसलिए और उसे मोहब्बत न हो जाए इसलिए
Beautiful Shayari On Love
मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के देख मेरी हँसी को अपने होठों पे सजा के देख ये मोहब्बत तो हसीन तोहफा है एक कभी मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभा कर तो देख
तेरे दिल में क्या है ये तो तू ही जाने मेरे होंठ तो आज भी मुस्कुरा जाते है तुझे सोचकर
डर लगता है उसके तस्वीर की तारीफ करने में जमाना पूछ ना बैठे ये तेरी कौन लगती है
Heart Touching Love Shayari
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे तुझे भूल कर जिए कभी खुदा ना करे रहेगी तेरी मुहब्बत मेरी जिंदगी बन कर वो बात और है अगर जिंदगी वफ़ा ना करे
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है
करनी है खुदा से दुआ की तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू या फिर जिंदगी न मिले
Love Quotes Images Download In Hindi
दिल धड़कने की वजह तुम हो साँसे चलने की वजह तुम हो इस दिल को कभी धोखा ना देना इस दिल की पहली और आखरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
ख्यालों में पुकारते है तो ख्यालों में ही नजर आऐंगे आँखे बंद कर लो अपनी और दिल से पुकारो तुम्हारे दिल में तुम्हारे सामने तुमको प्यार करते नजर आऐंगे
Heart Touching Love Shayari
कितने दिनों बाद हुई आज बरसात है याद दिलाती ये आपकी हर बात है हमारी आँखों से चाहे उड़ गयी नींद लेकिन आप हसीं सपने देखो हमारी दुआ है
तुमसे मिलने के लिए मीलों का नहीं सिर्फ पलकों का फ़ासला तय करना पड़ता है
बिना आहट के इन आँखों से दिल में उतरते हो तुम वाह सनम क्या लाजवाब इश्क़ करते हो तुम
Download Shayari Images In Hindi
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे मेरी नजर को थी तलाश जिस की बरसों से किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे जो मेरे दिल और मेरी जिंदगी से खेल सके किसी को इतनी इजाजत नहीं सिवा तेरे
अदा से,इशारे से,यूँ प्यार जता जाना लाजमी था सनम तेरा दिल में समा जाना
वो मुझसे पूछती है ख़्वाब किस किस के देखते हो बेखबर जानती ही नहीं यादें उसकी सोने कहाँ देती है
Love Quotes In Hindi With Images Download
तुम थाम लो बाहें हमारी सहारा हमें और क्या होगा खुश किस्मतों की कतार मैं पहला नाम हमारा होगा
लोगों के देखने के नज़रिए बदल गए तुम साथ क्या हुए के कई लोग जल गए मुझको जिंदगी से शिकायत नहीं रही वो मिल गया तो सारे ही मंजर बदल गए
Follow Me On Instagram