Jeevansathi Shayari In Hindi
New Jeevansathi Shayari In Hindi

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है

उसने कहा दिल मे मुझे रख लो मैंने कहा दिल ही तुम रख लो

मैंने दिल से कहा उसे थोड़ा कम याद किया कर दिल ने कहा वो साँस है तेरी तु साँस ही मत लिया कर
Love Shayari In Hindi For Boyfriend

पसीना उम्र भर का उसकी गोद में सूख जाएगा हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आएगा

वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था लोग ढुँढते रहें सबूत पैग़ाम तो आँखों मे था

रख दो ना हाथ तुम कभी इस दिल पर यूँ फासलों से ही मोहब्बत कब तक करें
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना हम तो उलझे हैं तुझमें तू हममें न कहीं उलझ जाना

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं रेत पर नाम कभी टिकते नहीं लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं

बेरुख़ी इतनी ना दिखा की लोग तुझे मेरा दुश्मन कहे मैंने ज़माने को तुझे अपना हमदर्द बता रखा है
Love Sms In Hindi For Girlfriend

पा लिया था दुनिया की सबसे हसीन को इस बात का तो हमें कभी गुरूर न था वो रह पाते पास कुछ दिन और हमारे शायद यह हमारे नसीब को मंज़ूर नहीं था

आप कहें तो आपको आप से तुम कर दूँ फ़ासला जो हम दोनों में है वो गुम कर दूँ

पल कितने भी गुजार लू तेरे साथ मे यारा मगर हर साँस कहती है की दिल अभी भरा नही
Khubsurat Jodi Shayari In Hindi

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार

सीख कर गयी हैं वो मोहब्बत मुझसे जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे तुम ही हो मेरे लबों की हँसी तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
heart touching love shayari in hindi for girlfriend

अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत की इंतहा तो हम तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते

कैसे हो कह के आपने एक रस्म निभादी अगर पूछना ही है तो ज़रा दिल से पूछिये

ये शायरी भी दिल बहलाने का एक तरीका है साहब जिसे हम पा नहीं सकते उसे अल्फ़ाज़ों में जी लेते हैं
Love Thoughts In Hindi Images

जमाना तो एकदम चंगा है पर यह लड़कियां प्यार में धोखा देती है इसी बात का लड़कों के दिल में पंगा है

उदास कर देती है हर रोज ये बात मुझे ऐसा लगता है भूल रहा है कोई मुझे धीरे धीरे
Follow Me On Instagramcategories