New Jeevansathi Shayari In Hindi
Jeevansathi Shayari In Hindi
कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे बस इतना याद रखो तुम मेरे थे मेरे हो और मेरे ही रहोगे
इश्क में आजाद ख्याल बनालों जिसे दिल से चाहो उसी से दिल लगालो
खुद से ज्यादा चाहने वाले बड़े नसीब से मिलते है कहि ये बात समझने में तुम देर ना कर दो
Khubsurat Jodi Shayari In Hindi
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे
एक खामोशी और एक तुम कब ज़िन्दगी मे धिमे से आये पता ही ना चला मैं रहूँ ना रहूँ मेरी य़ादे मेरी सांसे मेरी एहसास मेरे अल्फाज सब तुम्हारे पास गीरवी रह जायेगा
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी
jeevansathi status in hindi
मौसमें मिज़ाज़ गुलज़ार कर गये उफ़्फ़् वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर
तारीफ कर उसकी जिसने ये जहान बनाया तुझे hottie और मुझे naughty बनाया
Jeevansathi Shayari In Hindi
नजर ये हमारी न लग जाए तुमको यही सोच कर तुमको कम देखते है
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
होंठो पे हँसी आँखों में नमी भीगी सी है मेरे दिल की ज़मी
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगानी बनकर यह बात और है जिंदगी वफा न करे
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है वो हजारो रातों में वो एक रात होती है जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है
कभी जी भर जाए मुझसे तो छोड़ देना तुम्हारी किताब का पन्ना हूँ जब मर्जी हो मोड़ देना
Jeevansathi Shayari In Hindi
होठों के सुलगते हुए इंकार पे मत जाओ पलकों पर भीगते हुए इकरार भी देखो
बस इतने करीब रहो अगर बात ना भी हो तो दूरी ना लगे
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं बरसों बाद भी उन्हें देखा तो दुआ माँग बैठा
Jeevansathi Shayari In Hindi
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं पर हकीक़त तो ये है हम तो बस निभानेको प्यार कहते हैं
एक लहर तेरे ख़्यालों की मेरे वजूद को भिगो जाती हैं एक बूंद तेरी याद की मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं हर आहट पर तेरी ही तलाश है आंखो को तेरी ही प्यास है ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे धड़कन किसके पास है
Follow Me On Instagram