Very Sad Shayari in Hindi
Sad Love Shayari in Hindi
कहानी अजीब है पर यही हकीकत है वो बहुत बदल गयी है वादे हज़ार करके
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुज पे बरस जाऊं तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
क्या खूब कहा है किसी ने सांस के साथ अकेला चल रहा था सांस गई तो सब साथ चलने लगे
नादान है बहुत वो ज़रा समझाइए उसे बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती
कहीं ज़िद पूरी कहीं ज़रूरत भी अधूरी कहीं सुगंध भी नहीं कहीं पूरा जीवन कस्तूरी Two Line Shayari in Hindi
Very Sad Shayari
उसने कहा इश्क़ दर्द है हमने कहा क़ुबूल है
तेरी नाराजगी वाजिब है दोस्त मैं भी खुद से खुश नहीं आजकल
जुदाई का दर्द लिखूँ या मिलन का तराना लिखूँ मैं कैसे चंद लफ़्ज़ों में अपना सारा प्यार लिखूँ
मेरे सब्र का इम्तेहान तू लेती है यकीन मान बेजान जिस्म से जान लेती है
किताब के सादे पन्ने सी शख़्सियत हैं मेरी नजरअंदाज कर देते हैं अक्सर पढ़ने वाले Love Shayari Photos in Hindi
Sad Love Shayari Images
नहीं थी मुझे कभी कुछ लिखने की आदत एक शख्स ने मुझे शायर बना दिया
मोहब्बत के जख्मों पर शायरी का मरहम तो लगा लिया है दोस्त पर जैसे ही घाव भरते है वो चेहरा फिर मुस्कुरा देता है
याद ऐसा करो की कोई हद न हो भरोसा इतना करो की शक न हो इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो
तनहाइयों का एक अलग ही मज़ा है दोस्तों इसमें डर नहीं होता किसी के छोड़ जाने का
दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता Maa Shayari in Hindi With Images
Sad Shayari Image in Hindi
भीड़ में कहीं खो सी गयी हस्ती हमारी है साहब खुद में, खुद से, खुद को ढूँढने की जंग जारी है
निगाहें नाज करती है फ़लक के आशियाने से खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से
नजरअंदाज जितना करना है कर लो अंदाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेंगे
दुनिया देखते देखते कितनी बेगैरत हो गयी हम जरा सा क्या बदले सबको हैरत हो गयी
कोई समझे तो एक बात कहूँ साहब तन्हाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से Sad Shayari Image in Hindi
Emotional Shayari in Hindi
अंधेरी रात की गहराई में तो हर कोई याद करता हैं सुबह के उजाले में जो याद आये मोहब्बत तो उसे कहते हैं
इश्क़ मरता कहाँ है यारों ये तो दो टुकड़ों में जिया करता है
बहुत जख्म छिपे हुए है इस दिल में दोस्तों ये बन्दा यूं ही शायरा नहीं बना
जलाना आदत है उनकी पिघलना मेरी कमजोरी
तेरी याद क्यूँ आती है ये पता नहीं पर जब भी आती है दिल खुश हो जाता है Best Friendship Quotes in Hindi
Hindi Shayari Love Sad
जीना जैसे दुश्वार हो गया उफ्फ्फ बेवजह प्यार हो गया
मुझे हक है तुमसे नाराज होने का मैने दिल की गहराइयों से सिर्फ तुमको चाहा है
वो ढूंढ रहा है सच्ची मोहब्बत मेरी खाक में देखो ना हुसन आया है आज किस फ़िराक़ में
शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया वो मोहरे चल रहे थे मैं दोस्ती समझ रहा था
इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नहीं आती Best Motivational Status in Hindi
Sad Shayari Photo
बहुत देर करदी तुमने धड़कने महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर हुकूमत तुम्हारी थी
बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि आपको जवाब भी खूबसूरत मिले
तेरा चेहरा, तेरी बातें, तेरी यादें इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा मुझे मालूम है किस्मत का लिखा भी बदलता है Life Quotes in Hindi
Dard Bhari Shayari Image
तकलीफ़ मिट गई लेकिन एहसास रह गया खुश हूँ कि चलो कुछ तो मेरे पास रह गया
धड़कने थमा देता है ये इश्क़ जनाब इश्क़ होता ही ऐसा है जो वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा देता है
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही
जगा दिया सुबह तेरी यादों ने वरना आज इतवार था बहुत देर तक सोते हम
इतने गरीब भी ना समझिये हमको जनाब आपकी यादों की पोटली आज भी हमारे पास है Breakup Shayari Images In Hindi