Best Shayari Love Hindi Image Download
New Shayari Love Hindi Image Download
बातो से ही तो इश्क होता है मेरी जान शक्ल देखकर तो शादियां हुआ करती है
तेरी साँसों में बिखर जाऊ तो अच्छा है बन के रूह तेरे जिस्म में उत्तर जाऊ तो अच्छा है किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊ उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
जाने क्यों महसूस हो रहा है कि मुझे महसूस कर रहे हो तुम
New Shayari Love Hindi Image Download
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ आँखे तो बंद करलू पर इस दिल का क्या करू
मै नासमझ ही सही मगर वो तारा हूँ जो तेरे एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊ
तुम्हारी दिल्लगी देखो हमारे दिल पर भारी है तुम तो चलदिए हंसकर यहां बरसात जारी है
Love Shayari Download Hindi
तुम मोहब्बत के सौदे बड़े अजीब करते हो बस यूँ निगाहों से मुस्कुराते हो और दिल ख़रीदलेते हो
आदत सी लग गयी है तुझे हर वक्त देखने की अब इसे प्यार कहते है या पागलपन ये मुझे पता नहीं
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो नजरे चुराते हो दिल बेकरार करते हो लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो
Shayari Photo Download Hd
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना हमेशा बरकरार रखना बिछड़ जाए कभी आपसे हम आँखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना
मिलने की चाहत फिर से ले जाती है तेरे करीब लफ़्ज़ों की तलाश ढूंढ लेती है तेरे दिल का पता
तुम जो थाम लेते हो ना मेरा यह हाथ ख्वाबो में कुछ इसलिए नींद के शौक़ीन हो गए है हम
Love Shayari With Photo
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में
वहा मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे जहां मोहब्बत बेपनाह हो
मत बढ़ाओ हमारी और कदम इतने की फिर दूरियां तुम्हे अपने वजूद से जुदा करदे
Love Shayari Image Ke Sath Download Hd
दौलत नहीं शोहरत नहीं न वाह वाह चाहिए कैसे हो? कहा हो? बस दो लफ्ज़ो की परवाह चाहिए
नशा इन निगाहो का अब जीने ना देगा लग गया जो एक बार तो कुछ और पिने ना देगा
मुझे पढता भी तो कोई कैसे मेरे चेहरे पर तुम जो लिखी हो