Udas Shayari Images In Hindi
Hindi Udas Status Images
“तुजमे और मुजमे ज्यादा फर्क नहीं मैंने तेरे लिए अपने सपनो को भी ठुकरा दिया और तूने अपने सपनो और ख्वाहिशों के लिए मुझे ठुकरा दिया”
“मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे ख़त्म ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते है”
“कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल ए दिल कभी हम भी तो कह सके दुआ है आपकी”
Udas Shayari Hindi Image
“क्या बात है सारे चुपचाप क्यूँ बैठे हो कोई बात दिल पे लगी या कहीं दिल लगा बैठे हो”
“धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से में नाराज था सोचा की दिल से तुजे निकाल दूँ मगर कमबख्त दिल भी तेरे पास था”
“मैं खुद हैरान हूँ की तुजसे इतनी मोहब्बत क्यूँ है मुझे जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है”
Udas Images In Hindi
“कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती है कई दर्द ब्यान हर बात को रोकर ही बताना जरुरी तो नहीं होता”
“कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे कितने दूर है सपने हकीकत के आगे कोई रुकी हुई धड़कन से पूछे कितना तड़पता है दिल मोहब्बत के आगे”
“जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से”
Udas Shayari Photo
“तड़पा कर तू मुझको दिल मेरा बेकरार न कर तीर पे तीर चलाके तू दिल के मेरे आर पार न कर”
“हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें कुछ लोग दुनिया में आते है सिर्फ तन्हाइयों के लिए”
“वो तो अपना दर्द रो रो कर सुनाते रहे हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे हमे ही मिल गया खिताब ए बेवफा क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुराकर छुपाते रहे”
Udas Zindagi Images
“तुम मेरी नहीं हो फिर भी ना जाने क्युं दिल कहता है की उन सभी का मुँह तोड़ दू जिससे तुम बात करती हो”
“इत्तेफाक से यह हादसा हुआ है चाहत से मेरा वास्ता हुआ है दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल पास आकर भी हाल बुरा हुआ है”
“बर्बाद वो मुझे पूरी तरह इश्क़ में करके फिर कहते है तुम वो नहीं जिसकी हमे तलाश थी”
Udas Shayari Images In Hindi
“सुनो वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आखरी मोहब्बत की तरह”
“तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने हजार साल जी लेते अगर तेरा दीदार ना किया होता तो”
“सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया”
Sad Shayari Images In Hindi
“हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है कितनी सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है जिन्हे ये सब इत्तेफाक लगता है”
“जब भी तन्हाई में उनके बगैर जीने की बात आयी उनसे हुई हर एक मुलाकात मेरी यादों में दौड़ आई”
categories
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे