Best Heart Touching Sad Shayari Image
जब तेरी याद आती है ना
आँखे तो मान जाती है
पर ये कमबख्त दिल रो पड़ता है
तू मेरे नसीब में नहीं है तो क्या हुआ
तू जिसके नसीब में है उसे जन्नत मुबारक
हम तो दिल से आपको ही चाहते है
मगर आपकी नजर हम पर पड़े तब ना
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With Images
ये इश्क भी एक लत है बहुत तड़पाता है
दिल भी नहीं लगता जब दिल कही लगजाता है
तुम चाहो तो ले लो मेरी रूह की तलाशी
यकीन मानो कुछ भी नहीं बचा मुजमे
तुम्हारी मोहब्बत के सिवा
जब नफरत करते करते थक जाओ
तो एक मौका प्यार को भी दे देना
Sad Shayari Image Download
तेरी मोहब्बत से तो तेरी यादें अच्छी है
रूलाती तो है पर हमेशा साथ तो रहती है
तुम्हें चाह लिया है
तो क्युँ किसी और की चाहत करे
हमे शौक नहीं
की फिरसे खुदको तबाह करे
याद रखते है हम आज भी उन्हें पहले की तरह
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते है
Sad Shayari With Images In Hindi
निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नहीं होती
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती
आप याद न आओ ऐसी सुबह नहीं होती
हम आपको भूलकर सोये ऐसी रात नहीं होती
जाने क्युँ आती है याद तुम्हारी
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाक़ात हमारी
लोग अपना बनाकर छोड़ देते है
अपनों से रिश्ता तोड़कर गैरों से जोड़ लेते है
हम तो एक फूल ना तोड़ सके
नजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते है
Very Sad Shayari Image
जिंदगी है नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू जमाने से दास्तान अपनी
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
वो लोग भी अजनबी बन गए है
जो कहते थे मुझे तेरी आदत सी हो गयी है
जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जलादी हमने
अब धुएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज कैसा
Sad Shayari Wallpaper Download Free
काश की तेरे नसीब से जुड़ा मेरा नसीब होता
फिर कौन यहाँ मुझसे ज्यादा खुशनसीब होता
चाहे न रहो तुम मेरे साथ
पर अपने होने का अहसास रहने दो
न हो मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ
पर मन में एक आस रहने दो
जब बिखरेगा तेरे गालों पे तेरी आँखों का पानी
तब तुजे एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है
Sad Love Shayari With Images
कितनी जल्दी जिंदगी गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं और बरसात चली जाती है
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
क्या पता क्या खूबी है उनमे
और क्या कमी है हम में
वो हमे अपना नहीं सकते
और हम उन्हें भुला नहीं सकते
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे