Bhula Dene Wali Shayari Hindi
Sad Bhula Dene Wali Shayari Hindi
मैंने करवट बदलकर देखा है याद तुम उस तरफ भी आते हो
अगर बे-ऐब चाहते हो तो फरिश्तों से रिश्ता करलो मैं इंसान हूँ और खतायें होना लाजमी है
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती पर किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता
भुला देने वाली शायरी हिंदी में
आज फिर देखा किसी ने मोहब्बत भरी निगाहों से एक बार फिर तेरी खातिर हमने अपनी निगाहें जुकाली
इन्तजार भी उसका जिसे आना ही नहीं है रात के पास कोई बहाना भी नहीं है
अनदेखे धागों से यूँ बाँध गया कोई वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं
Sad Shayari Rula Dene Wali
ये तेरी हल्की सी नजरअंदाजी और थोड़ा सा इश्क ये तो बता ये मजा ऐ इश्क है या सजा ऐ इश्क
तुम्ही से रूठ कर तुम्ही को याद करते है हमे तो ठीक से रूठना भी नहीं आता
खामोश थे हम तो मगरूर समज लिया चुप है हम तो मजबूर समज लिया यही आपकी खुशनसीबी है की हम इतने करीब है फिर भी आपने दूर समज लिया
Sad Shayari Status Hindi Mai
मोहब्बत भी उधार की तरह होती है साहब लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते है
वो सामने थी और हम पलके उठा ना सके चाहते थे पर पास उनके जा ना सके ना देखले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों में बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके
आँखों की झील से दो कतरे क्या निकल पड़े मेरे सारे दुश्मन एकदम ख़ुशी से उछाल पड़े
Love Breakup Status Hindi Images
बहुत वक्त गुजर गया तुम्हारी खबर नहीं कोई मेरी यादें तुम्हारा ख्याल तो रख रही है ना
जिन्हें महसूस इंसानों के रंजो गम नहीं होते वो इंसान भी हरगिज पत्थरों से कम नहीं होते
इश्क का ख्याल है और ख्याल में है इश्क मत पूछ यार किस हाल में है इश्क
Sad Bhula Dene Wali Shayari Hindi
मैंने अपना गम आसमान को क्या सुनाया शहर के लोगों ने बारिश का मजा ले लिया
कुछ तो रहम कर मेरे दिल पर यारा दिल मेरा 1GB का और यादें तेरी 32GB की
गजब खूबसूरत है तुम्हारा हर अंदाज इश्क में जलने का मोहब्बत में जलाने का
Judai Bewafa Shayari
वो निभा रहे है मोहब्बत कभी इधर कभी उधर
वजह पूछने का तो मौका ही नहीं मिला बस वो लहजा बदलते गए और हम अजनबी होते गए
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे