Best Whatsapp Status in Hindi | Sad Quotes With Images Download
Sad Quotes Hindi
Sad Quotes Hindi
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओं का असर है
हमारी चाहतो का नजराना क्या पेश करू साहब
हम जहर बेचने बैठेंगे तो भी लोग ख़ुशी से खरीद ले
जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह-ए-खुदा
फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडपता है उस के लिये
जिदगी एक सजा सी हो गई हैं गम के सागर मे इस कदर खो गई है
तुम आ जाओ वापिस यह गुजारिश है मेरी शायद मूझे तुम्हारी आदत सी हो गई हैं
Latest Sad Shayari Image in Hindi | Latest Sad Shayari With Photo Download
आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम
ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गये हैं हम
निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे
कागज़ की तरह ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के
खामोशियां कर दें बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द यैसे भी होते हैं
जो लफजों मे उतारे ही नही जाते
शौक से तोडो दिल मेरा मुझे क्या परवाह
तुम्ही रहते हो इसमेंअपना ही घर उजाड़ोगे
Best Sad Quotes In Hindi With Images Download | Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With Images Download
कांटो सी चुभती है तन्हाई अंगारों सी सुलगती है तन्हाई
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई
जनाजा देखकर मेरा वो बेवफा बोल ही पडी
वही मरा है ना जो मुझ पर मरता था
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं
तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने कोचले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को
करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को
सुनो तुम्हे एक पल के लिए खो देने के ख्याल से ही
ज़िंदगी के अगले पल की ख्वाइश मौत हो जाती है
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे