Breakup Shayari Image
Bewafa Shayari In Hindi Font
काश हमे पता होता की तुम हमारे साथ ऐसा करोगे तो सच मानो रिश्ता जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते
दिखावे के रिश्ते से अच्छा है अकेले रहिये ज्यादा खुश रहेंगे
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना मगर कभी किसी के साथ मजाक से प्यार मत करना बहुत तकलीफ होती है
तुमको गैरो से बात करते देखा तो दुःख हुआ फिर याद आया हम कौनसा तेरे अपने है
रूठने के बाद मनाने का अब रिवाज ही ख़त्म हो गया अब मनाने के बजाय लोग इंसान ही बदल देते है
Sad Shayari For Girlfriend
याद रहेगा हमेशा यह दर्द हमको भी की क्या खूब तरसे थे जिंदगी में एक शख्स की खातिर
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर अब चाहे प्यार बनके रहो या दर्द बनके
तुमसे उम्मीद कुछ ज्यादा कर ली बस यही गलती हमने कर ली
आज इतना जहर पीला दो की मेरी साँस तक रुक जाये सुना है मरने पर रूठे भी देखने आ जाते है
नहीं कोई इस जहां में मुझे समझने वाला एक आस थी तुजसे वह भी टूट गयी
True Shayari Image In Hindi For Boyfriend
जब दो लोगो के बिच मै तीसरा इंसान आ जाता है तो दूरिया अपने आप बढ़ जाती है
क्या जमाना आ गया है साहब जो लोग बुरे है उनका वक्त अच्छा है और जो लोग अच्छे है उनका वक्त बुरा है
न जाने कब खत्म होगी ये जिंदगी अब दिल नहीं करता जीने का
ना आँखों से छलकते है ना कागज पर उतरते है कुछ दर्द ऐसे होते है जो बस अंदर ही अंदर रहते है
बिना कसूर के सजा मिली है तकलीफ तो होगी ही
Breakup Diary Hd Image Download
टाइमपास ही करना है तो मूवी देख लो गेम खेल लो या कहि जाके घूम आओ पर किसी इंसान की फिल्लिंग्स के साथ टाइमपास मत करो
खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने तेरी खुशियों की खातिर तुजसे दूरियां चुन ली मैंने
कितना हर्ट होता है ना उस वक्त जब हम किसी को मैसेज करते जाये करते जाये और वो ऑनलाइन होकर भी रिप्लाय ना करे
सब मतलबी है यार
ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है जिंदगी की राहो पर बस बेबसी मिलती है रुला देते है नजाने क्यु अपने जबभी हमे कोई खुशी मिलती है
Breakup Diary Shayari In Hindi
कभी किसी को टाइमपास के लिए मत चाहो वो भी इंसान है उसे भी तकलीफ होती है
कदर और वक्त भी कमाल के होते है जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता
हम तुम्हे मुफ्त मै जो मिले थे कदर ना करना तो हक बनता है तुम्हारा
मै जिनके जुठ का मान रख लेता हूँ वो समझते है की मुझे बेवकूफ बना लिया
मेरे जाने के बाद ही तुम्हें एहसास होगा की मेरा होना क्या था और मुझे खोना क्या है
Shayari Sad In Hindi Image
आंसू आ जाते है मेरे रोने से पहले क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले
जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है
रोया उसके लिए करो जिसे तुम्हारे आँसुओं की कदर हो
नफरत मत करना हमसे हम सह नहीं पायेंगे बस प्यार से कह देना दोबारा नजर तक नहीं आयेंगे
जो हर किसी को चाहे वो मुझे ना ही चाहे तो अच्छा है और जो मुझे चाहे वो हर किसी को ना ही चाहे तो अच्छा है
Sad Shayari Image Hd
बहुत मतलबी है यहां के लोग पहले आदत बनते है फिर करीब आते है और जब प्यार हो जाए तो छोड़ कर चले जाते है
जब तक खुद पर ना बीते लोगो को दुसरो के दर्द का एहसास नहीं होता
बहुत याद आते हो तुम दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये
जुदा हो भी गये तो क्या हुआ साथ रहकर भी कोनसा साथ थे तुम
किस बात की सजा दे रहे हो? प्यार किया इसलिये या तुमसे ज्यादा किया इसलिये
Heart Touching Shayari Image
लोग कहते है जिंदगी में अकेले आप कभी खुश नहीं रह सकते पर मुझे लगता है जिंदगी में अकेलापन ही हमें जिंदगी जीने का सही मतलब सिखाता है
सिख जाओ किसी की चाहत की कदर करना कहीं कोई मर ही ना जाये तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते
क्या कसूर था हमारा जो हमसे बात करना छोड़ दिया वफ़ा रास नहीं आई या हमारी गरीबी अच्छी नहीं लगी
हो सके तो किसी का दिल ना दुखाओ क्यूंकि वक्त बीत जाता है बाते याद रहती है
कैसे छोड़ दू आखिर तुझसे मोहोब्बत करना तू किस्मत में ना सही दिल मै तो है
Follow Me On Instagramcategories