Sad Broken Heart Shayari in Hindi Images
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे याद उन्हें दिन रात किया करते थे अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे Broken Heart Shayari in Hindi
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिए अपनी जिंदगी गवा बैठे
मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो मैं इक चिड़िया की आँखों में उड़ाने भूल आया हूँ
मेरे जीने मरने में तुम्हारा नाम आएगा मैं सांस रोक लू फिर भी यही इलज़ाम आएगा
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
Sadness Status in Hindi
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें आसूं भी मोती बनकर बिखर जायेंगें ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें Sad Shayari
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का सुबह होते ही सितारोँ ने साथ छोडा
बेवफा है दुनिया किसीका ऐतबार ना करो हर पल देते है धोका किसी से प्यार ना करो मिट जाओ बेशक तनहा जीकर पर किसी के साथ का इंतजार ना करो
इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश होकर दुनिया वाले एक खता के बदले सारी वफ़ाएं भुला देते है अगर आप किसी कों धोखा देने में कामयाब हो गए तो ये मत समजना की आप कितने चालाक है ये सोचना की वो आप पर कितना विश्वास करता था
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते
Sad Love Quotes in Hindi
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए Sharabi Shayari
ना पाने की खुशी है ना ही खोने का कुछ गम है ये दौलत और शोहरत सिर्फ कुछ ज़ख्मों का मरहम है
पनाहों में जो आया हो उस पर वार क्या करना जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर से अधिकार क्या करना मोहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में है जो हो मालूम गहरायी तो दरिया पार क्या करना
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए एक बार हमसे रूठकर तो देखिये मर जायेंगे आपको मनाने के लिए
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके ख्यालों में किसी और को ला न सके उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए लेकिन साथ में किसी और को देख के मुस्कुरा न सके
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले मेरी सुनलो अपनी सुनाने से पहले ये सोच लेना भूलने से पहले बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले Sorry Shayari
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है इश्क़ नहीं किया तो करके देखो ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है
हम आपका इंतज़ार करते ही रह गए आपकी जुदाई को सहते ही रह गए दिल थामने की कोशिश की मगर ये कमबख्त आंसू बेहते ही रह गए
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया खाली ही सही हाथों में जाम तो आया मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया
मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है जो मुझे तुझसे जुदा करती है मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है
broken heart shayri in hindi
खुश नसीब होते हैं बादल जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं और एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं Story
धोखा न देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है यह दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है
अजब सी कशमकश है रोज़ जीने रोज़ मरने में मुक्कमल जिंदगी तो है मगर पूरी से कुछ कम है
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है
कहीं पर जग लिए तुम बिन कहीं पर सो लिए तुम बिन भरी महफिल में भी अक्सर अकेले हो लिए तुम बिन ये पिछले चंद वर्षों की कमाई साथ है अपने कभी तो हंस लिए तुम बिन कभी तो रो लिए तुम बिन
Broken Heart Status in Hindi
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में पानी है जो तुम समझो तो मोती है जो ना समझो तो पानी है Nice Shayari
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो साँसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो कुछ यूँ चला है तेरे इश्क़ का जादू सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
समझ लेते है हम उनके दिल की बात को वो हमें हर बार धोखा देते है लेकिन हम भी मजबूर है दिल से जो उन्हें बार बार मौका देते है
पल पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम समंदर के बीच में पहुँच कर फ़रेब किया उसने वो कहते तो किनारे पे ही डूब जाते हम
मतलब की दुनिया में कौन किसका साथ देता है धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है
Broken Heart Quotes in Hindi
आज उनकी दोस्ती में कुछ कमी देखि चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी उदास हो के लौट आए हम अपने घर उनकी महफ़िल जब औरों से जमी देखि Life Status and Shayari
तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया मेरे किसी भी सवाल का जवाब न आया हम तो जागते रहे तुम्हारे ही ख़यालो में और तुम्हे सोकर भी हमारा ख्वाब ना आया
आप हमें रुला दो हमें कोई गम नहीं आप हमें भुला दो हमें कोई गम नहीं जिस दिन हमने आपको भुला दिया समझ लेना इस दुनिया में हम नहीं
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गये बातो के सिलसिले भी कम हो गये खुशियो से ज्यादा हमारे पास गम हो गये क्या पता ये वक़्त बुरा है या बुरे हम हो गये
वफ़ा के नाम से वो थोड़े अंजान थे किसी की बेवफ़ाई से शायद थोड़े परेशान थे जब हमने वफ़ा देनी चाही तब पता चला के हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
मोहब्बत एक धोखा है जिसमे हर आशिक़ रोता है क्या मिला किसिको मोहब्बत करके? जिसने प्यार नहीं किया वो भी किसीकी लव स्टोरी सुनके रोता है Heart Touching Shayari
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो देर हो गयी याद करने में जरूर लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया हम से तू नाराज़ है किस लिये बता जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
Sad Shayari in Hindi For GF
गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का तो इसकी मंजिल समशान क्यों है? जब जुदाई है प्यार का मतलब तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है? अगर जीना ही है मरने के लिए तो जिंदगी ये वरदान क्यों है? जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है? Good Night Shayari and Photos
अभी अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था
अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो क्योंकि हमने अपनी हर इक साँस तुम्हारे नाम लिखी है
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे तलाश आपको ये नजर बार बार करती है
वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा मैं इंतजार ना करता तो क्या करता वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता
Sad Shayari Image Hindi
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी हम तो तुझे याद करते रहते है तुझे देखने को दिल तरसता रहता है और हम तेरा इंतज़ार करते रहते है good morning images in hindi
तुम तारों की तरह रात भर चमकते रहे हम चाँद की तरह तन्हा सफ़र करते रहे तुम तो बीते वक़्त थे तुम्हें आना न था यूँ ही हम सारी रात करबटें बदलते रहे
इंतज़ार रहता हैं हर शाम तेरा यादें कटती हैं ले लेकर नाम तेरा मुद्दत से बैठे हैं यह आस पाले कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा
मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की
छुपी होती है लफ्जों में गहरी राज की बातें लोग शायरी या मज़ाक समझके बस मुस्कुरा देते हैं