Dard Bhare Sad Quotes | Dard Bhare Status Image In Hindi
नहीं कोई जानकारी मेरे पास मौसम की
बस इतना जानती हुँ तेरी यादें तूफ़ान लाती है
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करती रहूंगी
भूल गयी तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया
तुम लौटकर आ जाना जब भी तुम्हारा दिल करे
सौ बार भी लौटोगे तो हमें अपना ही पाओगे
Sad Quotes Images
जाना था आज तुम्हे हमसे दूर हमेशा के लिए,
जाते जाते तेरे चेहरे से अश्क़ चुरा लिए
सज के बैठी थी तू अपने महबूब के आगोश मैं
सारे अरमान अपने इश्क़ की आग मैं जला दिए
कुछ ना सोचा कभी मैने कुछ ना चाहा था तेरे सिवा
कह ना पाया दिल की बात शायद थी ये मेरी ख़ता
Pyar Ka Dard Shayari In HindI
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है और हम थक गए दर्द छिपाते छिपाते
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है उनके खतो को पानी में बहाकर आए है
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है
A Heart Touching Pyar ka Dard Shayari
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है
- love shayari
- attitude shayari
- youtubekids.com
- youtube.com