Download Sad Shayari Image
Download Sad Shayari Image
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत न समझलेना
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है उनसे कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी है वो क्यूँ नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को क्या प्यार का इजहार करना जरुरी है
पगली सितम तो ये है के तू भी ना बन सकी अपनी जा कबुल किया हमने तेरा ये गम भी ख़ुशी की तरह
Love Sad Quotes Wallpaper Download
क्यों सताती हो मुझे यूँ दुरियाँ बढ़ाकर क्या तुम्हे मालुम नहीं अधूरी हो जाती है तुज बिन जिंदगी तू थी तू है और तू ही हमेशा रहेगी जब दिल एक है तो दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी ना
याद कितनी खूबसूरत होती है ना ना लड़ती है ना झगड़ती है ख़ामोशी से बस किसीका नाम लेकर दिल में उतर जाया करती है हाँ ये यादें
तेरी यादों को पसंद आ गयी मेरी आँखों की नमी हँसना चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी
Hindi Shayari Love Sad Status Download
हमसे खेलती रही दुनिया ताश के पतों की तरह जिसने जीता उसने भी फेका जिसने हारा उसने भी फेका
किस्सों में ढूंढा गया मुझे पर मैं तो कहानी में था आपतो किनारे से लौट आये मैं वही पानी में था
अब इन निगाहों को कोई और शख्स नहीं है गवारा मोहब्बत भी तुमसे है और सजदा भी तुम्हारा
Sad Quotes In Hindi Image Download
तेरा अंदाज कह रहा है अब तुझे भूलना जरूरी है
बादशाह थे हम भी अपने मिजाज के तेरे दीदार की लतने गलियों का फ़क़ीर बना दिया
कुछ गम कुछ ठोकरें कुछ चीखें उधार देती है कभी कभी जिंदगी मौत आने से पहले ही मार देती है
Heart Touching Shayari Wallpaper Download
हमें कोई गम नहीं था गम ऐ आशिकी से पहले न थी दुश्मनी किसीसे तेरी दोस्ती से पहले है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें तेरे गम ने मार डाला मुझे जिंदगी से पहले
उम्र गुज़र गयी तुजे दुआ में मांगते हुए तुजे मुफ्त में पानेवाले खुशनसीब है
भीगे कागज की तरह कर दिया तूने जिंदगी को न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के
Dard Bhari Shayari Hindi Image Hd Download
जिन फूलों को संवारा था हमने अपनी मोहब्बत से हुए खुशबु के काबिल तो बस गैरों के लिए महके
टूटकर बिखर जाते है वो लोग मिटटी की दिवारों की तरह जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते है
चेहरे की हंसी को दिल की ख़ुशी समज लेते है लोग काश कुछ पल रूक कर किसी ने दिल का हाल भी समजा होता
Love Breakup Shayari Image Download
जिंदगी में एक सपना देखा जिसे हम हकीकत समझ बैठे मैंने जिसे प्यार किया वो मजाक समज बैठे
तेरी मोहब्बत के रंग ओढ़कर ही तो मैं खुशनुमा हूँ तुम ही तो हो मुझमें मैं कहाँ हूँ
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे