Dukh Bhari Shayari Photo
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत अगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आएंगे हम
ये और बात है कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं हमारे वरना तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की है
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं
बढ़ रहा है दर्द उस को भूला देने के बाद याद उसकी और आई उसका खत जला देने के बाद
ऐ जिंदगी खत्म कर अब ये आती जाती सांसों के सिलसिले मैं थक सा गया हूं खुद को जिंदा समझते समझते
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे एक शहर अब इनका भी होना चाहिए
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था इससे बुरा इस साल और क्या ही होना बाकी था
ना वो सपना देखो जो टूट जाये ना वो हाथ थामो जो छुट जाये मत आने दो किसी को करीब इतना कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से ही रूठ जाये
इसे पढ़े: Most Popular Hill Stations in India Best Most Romantic Places To Visit in Goa For Couples in Hindi जिंदगी को बदल देने वाली आदतें Dil Tod Dene Wali Shayari Very Funny Jokes in Hindi