
उस बेवफा ने मेरा दिल शीशे की तरह तोड़ दिया इसलिए हमने अपनी ज़िन्दगी का रास्ता ही मोड़ लिया बस मोहब्बत की बात ही मत करना क्योंकि अब हमने मोहब्बत करना ही छोड़ दिया

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा मैं एक उलझा लम्हा हूँ तू रूठा हुआ हालात मेरा

इश्क करना तो लगता है जैसे मौत से भी बड़ी एक सजा है क्या किसी से शिकायत करें हम जब अपनी तकदीर ही बेवफा है

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको बातों बातों में बात टाल दी उसने

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत हम अपने ग़म से कब ख़ाली चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली

दिल से मिले दिल तो सजा देते हैं लोग प्यार के जज्बातों को डुबा देते हैं लोग दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते हैं साथ बैठे दो परिन्दो को उड़ा देते हैं लोग

कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं

प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती दिल से जुदा होना अलग बात है पर नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती
Heart Touching Sad Lines in Hindi

कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना तुम इन्हें चलने दो ऐसे ही इल्जाम ना देना तुम ऐसे ही रहने दो तुम तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में कि अल्फ़ाज़ों को मेरे अंज़ाम ना देना तुम

मंज़िल है तो रास्ता क्या है हौंसला है तो फांसला क्या है वो सजा देकर दूर जा बैठे किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है?

मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने

याद जब आती है तुम्हारी तो सिहर जाता हूँ मैं देख कर साया तुम्हारा अब तो डर जाता हूँ मैं अब न पाने की तमन्ना है न है खोने का डर जाने क्यूँ अपनी ही चाहत से मुकर जाता हूँ मैं

कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते

पूछा था हाल उन्होंने मेरा बड़ी मुद्दतों के बाद कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े

तू दिल के करीब होकर भी दूर है दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है

इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके

सच जान लो अलग होने से पहले सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले सोच लेना मुझे भुलने से पहले रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले
इसे पढ़े: Sad SMS In Hindi इसे पढ़े: लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं इसे पढ़े: जिंदगी को बदल देने वाली आदतें