वो मुस्कान थी कहीं खो गयी और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया
दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है
क्या वजह होगी अब फिर यहां लौट आने की इन नुक्कड़ों पे रुकने की इन गलियों के चक्कर लगाने की अब तो ना तू मेरी है ना ही अब ये शहर मेरा ना इच्छा अब कुछ सुनने की और ना ही कुछ बताने की
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही एक मै तुझे बता नही पाया और दूसरी तुम समझ नही पाये
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं बात होती गुलों तक तो सह लेते हम अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये एक बार जी के तो देखो हमारे लिये दिल की क्या औकात आपके सामने हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
न जिद है न कोई गुरूर है हमे बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे इश्क गुनाह है तो गलती की हमने सजा जो भी हो मंजूर है हमे
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो आपको छोड़ के भी जाए तो किसी का हो न पाए
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi With Images
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की अब तू हमे चाहे या न चाहे लेकिन हमारी तो हसरत ही है तुझ पर मर मिट जाने की
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती और मुझे उसकी पहचान होती खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई
इश्क करो तो मुस्कुरा कर किसी को धोखा न दो अपना बना कर करलो याद जब तक जिन्दा हैं फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना हमारी शरारत से रूठ मत जाना आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे बस तू जमाने से जिक्र न करना बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये बस तू मेरी फ़िक्र न करना
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है
इश्क में गुलाब का फूल आप जरा इसे करलो कबूल वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल
इसे पढ़े: Boys Attitude Status In Hindi इसे पढ़े: Girls Attitude Status In Hindi इसे पढ़े: ज्यादा सोचना कैसे बंद करे? इसे पढ़े: Sad Sharabi Shayari in Hindi With Images