New Heart Touching Hindi Sad Shayari Photo
मजा चख लेने दो उसे
गैरों की मोहब्बत का यारों
इतनी चाहत के बाद
जो मेरा न हुआ
वो औरों का क्या होगा
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं मांगा तेरे सिवा
और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया तेरे सिवा
में अपनी परेशानी बता भी नहीं सकता
उसकी मोहब्बत को भुला भी नहीं सकता
साहिल पे लिखा हुआ नाम मिटा देता हूँ
लेकिन इस दिल पे लिखा हुआ नाम
में मिटा भी नहीं सकता
Hindi Sad Shayri Images
जिसे चाहा काश वो हमारा होता
ख्वाहिश का भी कोई किनारा होता
ये सोचकर मैंने उसे रोका नहीं
दूर ही क्युँ जाता अगर वो हमारा होता
तेरी यादों से गुजरता हुआ एक लम्हा हूँ मैं
चाहे तो रखले या गुजर जाने दे मुझे
तेरे होठों की मुस्कान तेरे आंसू भी हूँ मैं
चाहे तो सहेजले या बिखर जाने दे मुझे
टूटकर भी कमबख्त धड़कता रहता है
मैंने इस दुनिया में
दिल सा कोई वफादार नहीं देखा
Sad Love Shayari With Images
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उससे खताएं अपनी
वो बहुत रोई मेरे ख्यालों के बाद
मेरे हक़ में खुशियों की दुआएं करती हो
तुम खुद मेरी क्युँ नहीं हो जाती
हल्की हल्की मुस्कुराहटें
और उसका ख्याल
बड़ा अजीब होता है
मोहब्बत करने वालों का हाल
Very Sad Shayari Image
वो कहते थे हमारी मुस्कान बहुत अच्छी है
वो सच ही कहते थे
इसलिए तो जाते जाते अपने साथ
वो हमारी मुस्कान भी ले गए
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है
पर खुशबू हवा में बरकरार रहती है
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते है
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते है
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की
फिर इन्तजार तो हम सारी उम्र कर लेंगे
Heart Touching Images Sad Shayari In Hindi
तेरी एक जलक पाने को तरस जाता है दिल मेरा
खुश किस्मत है वो लोग जो तुजे हर रोज देखते है
गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना
किस्मत से मिल गए हो तुम मिलके फिर जुदा ना होना
बहुत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना
सालो बाद मिले हो अब हमसे कभी दूर ना जाना
कैसे हो जाऊं मैं तुमसे जुदा
धड़कन के बगैर कोई जिन्दा रह सकता है भला
Sad Shayari Pic Download
दिल ऐ नादान तुझे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द की दवा क्या है
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की
जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है
गम ने हसने न दिया जमाने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया
मत कीजिये हमें भूलने की नाकाम कोशिश
आपका यूँ हारना कतई मंजूर नहीं हमे
Sad Shayari Photo Download In Hindi
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते है
ना रूठना तुम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नहीं आता
इन्तजार करते है तुमसे कब मिले
तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे