Love Broken Shayari in Hindi
तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है हर पल अधूरी सी लगती है अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है
तपिश से बच के घटाओं में बैठ जाते हैं गए हुए कि सदाओं में बैठ जाते हैं हम इर्द-गिर्द के मौसम से घबरायें तेरे ख्यालों की छाओं में बैठ जाते हैं
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में ही बस जाऊंगा, मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा
शिकवा नही तुझसे मगर शिकायत उस खुदा से जरूर है जज्बात क्यों दिये तूने जब दुनिया मे मोहब्बत करना ही कसूर है
डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो और फिर कश्ती का बोझ कहकर हमे ही उतार गए
किसी के दिल को चोट पहुचाकर माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है लेकिन खुद चोट खाकर दूसरों को माफ़ करना बहुत मुशकिल है
तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान है
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है देकर वो आपकी आँखों में आँसू अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा
कब कौन चला है सफ़र मे दो कदम साथ फिर जानकार सब बनता तेरा दिल अनजाना कैसा बनाकर चले हो महल राह-ए सफ़र मे पर बिन मोहब्बत का खाली रहा आशियाना कैसा
इसे पढ़े: Golden Thoughts Of Life In Hindi Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi Best Love Quotes in Hindi True Love Shayari Images