Pyar Me Judai Image
Sad Judai Shayari Image | Pyar Me Judai Image
जिसको आज मुजमे हजारो गलतियां नजर आती है कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
जब कोई दूसरा मिल जाता है तो पुराना रिश्ता ऐसे ख़त्म होता है जैसे कभी था ही नहीं
किसमत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल और लोग कहते है की बदल गए है हम
जब कोई आपको अनदेखा करने लग जाये तो एक राज की बात कहु ख़ामोशी से उसकी जिंदगी से दूर चले जाना
बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नहीं देता
dard shayari photo download hd
बहुत तकलीफ होती है जब हम किसी को बहुत बिजी रह कर वक्त दे और वो हमे इगनोर करे
हम जिसकी इज्जत करते है वो हमे मजबूर समझते है हम जिनसे बहोत प्यार करते है वो हमे बेवकूफ समझते है
नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे की हमको जगाने के लिए लोग रोयेंगे
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छिपाने का हुनर सिख जाता है
मै मतलबी नहीं जो चाहने वालो को धोखा दू बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है
dard bhari image download
तुजसे पहले से ज्यादा मोहब्बत है लेकिन फर्क बस इतना है की पहले मेरी मोहब्बत मेरी हंसी में झलकती थी अब आँसुओ में झलकती है
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
जिंदगी चुभ रही है मुझे मौत से कहो गले लगा ले मुझे
बड़े सुकून से सोते है वो जो कहते थे की तुमसे बात किये बिना नींद नहीं आती
कुछ हार गयी तकदीर #कुछ टूट गए सपने कुछ गैरों ने बर्बाद किया #कुछ छोड़ गए अपने
bewafa shayari image download
कुछ पल ऐसे आ जाते है जीवन में जो अंदर ही अंदर दर्द दिए जाते है न किसी से कहा जाता है न ही दिल से सहा जाता है
इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलो के जब उसे अपनों की जरुरत थी और वे साथ नहीं थे
तोड़ते रहो तुम दिल को कांच की तरह हम टूटकर भी सिर्फ तुम्हे ही चाहेंगे
जिंदगी ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते
जिंदगी से मैंने एक ही बात तो सीखी है रिश्ते सबसे रखो पर विश्वाश किसी पर न रखो
bewafa shayari image in hindi hd | Pyar Me Judai Image
दर्द तो बहुत है दिल में मगर कभी किसी को दिखाया नहीं है और जो बिना देखे मेरे दर्द को समज सके शायद खुदा ने ऐसा किसी को मेरे लिए बनाया नहीं है
बहुत तकलीफ देती है ना मेरी बाते तुम्हे देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी
वक्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
जरुरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है
शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है क्योंकि जब किसी को फर्क नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी?
bewafa shayari image download | Pyar Me Judai Image
तरस जाओगे अब मेरी आवाज सुनने को तुमने उस शख्श को तोड़ दिया जो सिर्फ तेरा था
किसी का किसी के साथ किया गया टाइमपास किसी की जिंदगी की रियल स्माइल छिन लेता है
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में मगर सजा वहा मिली जहा बेकसूर थे हम
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफ़र वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला ना था
चाहने से हर चीज अपनी नहीं होती हर मुस्कुराहट ख़ुशी नहीं होती अरमान तो बहुत होते है मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत अच्छी नहीं होती
sad shayari hindi image free download hd | Pyar Me Judai Image
सोचा था की बताएंगे सब दर्द तुमको पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यू हो
छोड़ दो किस्मत की लकीरो पर यकीन करना जब जान से प्यारे लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है
जिंदगी ने मुझे एक चीज सीखा दी अपने आप में खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना रखना
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता गलत फ़्रेमी रहती है थोड़े दिन फिर इन आँखों में आँसुओ के सिवा कुछ नहीं होता
दोष कांटों का कहाँ हमारा है जनाब हाथ हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे
love sad shayari image download | Pyar Me Judai Image
पता है मेरी किस्मत ऐसी है की अगर कभी खुल कर हँस लू न तो उसके बाद मुझे उससे दोगुना रोना पड़ता है
रुलाया ना कर ऐ जिंदगी हमको चुप कराने वाला कोई नहीं है
मुझे रुलाकर सो जाना तेरी आदत बन गई है जिस दिन मेरी आँख ना खुली उस दिन तुझे नींद से नफरत हो जायेगी
दर्द हमेशा अपने ही देते है वरना गैरो को क्या पता आपको तकलीफ किस बात से होती है
आदत हो गयी है वक्त काटने की अब तो हिम्मत भी नहीं होती किसी से अपना दर्द बाँटने की