Feeling Sad Shayari About Love In Hindi
मेरी सुबह हो…मेरी सुबह का अरमान तुम हो नशा हो प्यार का…प्यार से भरा जाम तुम हो, केसे अब बताए केसे समझाए तुम को तुम हो मोहब्बत मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो
हिचकियाँ मेरी गवाह हैं नींदें उसकी भी तबाह हैं
अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है,
हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है
तेरी मौजूदगी महसूस वो करे जो जुदा हो तुझसे मैंने तो अपने आप में तुझे बसाया है एक धडकन की तरह
Sad Quotes In Hindi with Photos
मैंने कब तुमसे मुलाकात का वादा चाहा मैंने दूर रहकर भी तुम्हें हद से ज्यादा चाहा
बात सिर्फ एहसास की है बिन छुए भी बहुत बार महसूस किया है मैने तुम्हें.
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है