दुःख देकर सवाल करते हो तुम भी ऐ सनम कमाल करते हो देख कर पूछ लिया हाल मेरा चलो कुछ तो ख्याल करते हो शहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसी ये भी मुझसे सवाल करते हो मरना चाहें तो मर नहीं सकते तुम भी जीना मुहाल करते हो अब किस-किस की मिसाल दूँ तुम को हर सितम बे-मिसाल करते हो
दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़ कमाल की ग़ज़ल तुम को सुनायेंगे किसी रोज़ थी उन की ज़िद के मैं जाऊँ उन को मनाने मुझ को ये वहम था वो बुलाएंगे किसी रोज़ उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़िज़ाओं में तुम्हारे होंगे अगर तो लौट आएंगे किसी रोज़
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है यह साँस भी जैसे मुझ से खफा लगती है तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे ज़ख़्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है
Best Sad Shayari In Hindi For Twitter
रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से एक खत्म तो दूसरा तैयार मिला है
Sad Shayari For Twitter
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है
इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते
BEST Girlfriend Ke Liye Sad Shayari For Twitter In Hindi
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था सायद इसलिए हमे ज़िंदा ही मार गए
Sad Shayari For Twitter
प्यार मोहब्बत का सिला कुछ नहीं एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं
Sad Shayari For Twitter
2 Line Sad Shayari For Twitter
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की
मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती पाला है बड़े नाज़ से मेरे गमों ने मुझे
अजीब हालत हो गयी है दिल की ना तू इसकी हुई और ना ये मेरा रहा