Sad Shayari Hindi Me
धोकेबाज नहीं हूं साहब बस उन लोगो का साथ छोड़ दिया जिसे रिश्तों से ज्यादा खुद पर घमंड था Sad Shayari Hindi Me

खूब करता है वो मेरे ज़ख्म का इलाज कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा

जो धरती से अम्बर जोड़े उसका नाम मोहब्बत है जो शीशे से पत्थर तोड़े उसका नाम मोहब्बत है कतरा कतरा सागर तक तो जाती है हर उम्र मगर बहता दरिया वापस मोड़े उसका नाम मोहब्बत है

बदलने को तो इन आँखों के मंज़र कम नहीं बदले तुम्हारी याद के मौसम हमारे ग़म नहीं बदले तुम अगले जन्म में हम से मिलोगी तब तो मानोगी ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले

मोहब्बत के जख्मों पर शायरी का मरहम तो लगा लिया है दोस्त पर जैसे ही घाव भरते है वो चेहरा फिर मुस्कुरा देता है

बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है Hindi Shayari Photo

एक चेहरा था दो आखें थीं हम भूल पुरानी कर बैठे एक किस्सा जी कर खुद को ही हम एक कहानी कर बैठे

दुआ कौनसी थी हमें याद नहीं बस इतना याद है की दो हथेलिया जुडी थी एक तेरी थी एक मेरी थी
Sad Image Shayari in Hindi

मैने इक माला की तरह तुमको अपने आप मे पिरोया हैं याद रखना टूटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे

सब होंगे यहाँ पर हम न होंगे हमारे न होने से लोग कम न होंगे हमारे जैसे लाखों मिलेंगे आपको पर वो हम न होंगे

मेरी आँखों में मोहब्बत के जो मंज़र है तुम्हारी ही चाहतों के समंदर है मैं हर रोज चाहता हूँ कि तुझसे ये कह दूँ मगर लबों तक नहीं आता जो मेरे दिल के अंदर है

जवानी के दिन चमकीले हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए हम इज़हार करने में रह गए उधर उनके हाथ पीले हो गए

तुम हँसो तो ख़ुशी मुझे होती है तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती है तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है महसूस करके देखलो मोहब्बत ऐसी ही होती है

जान से ज़्यादा चाहते है आपको हर ख़ुशी से ज़्यादा माँगते है आपको अगर कोई कहे प्यार की कोई हद होती है तो उस हद से भी ज़्यादा चाहते है आपको

कुछ लम्हे आये जिंदगी में कुछ लम्हों के लिए आज भी तरस्ते हम उन लम्हों के लिए भगवान ने हमसे कहा कुछ मांग लो हमने कहा वो लम्हे फिर देदो कुछ लम्हों के लिए Broken Heart Shayari in Hindi

गीले काग़ज़ की तरह है जिंदगी हमारी कोई लिखता भी नहीं कोई जलाता भी नहीं इस कदर अकेले हो गए है हम आजकल कोई सताता भी नहीं कोई मनाता भी नहीं
Sad Shayari With Image in Hindi

आपकी याद आये तो दिल क्या करे याद दिल से न जाये तो दिल क्या करे सोचा था सपनो में मुलाक़ात होगी मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें

न जाने तुमपे इतना यकीन क्यूँ है तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यूँ है सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है तो आँख से निकला ये आँसु नमकीन क्यूँ है?

जो नहीं आता उसका इंतज़ार क्यूँ होता है किसी के लिये अपना ये हाल क्यूँ होता है वैसे तो इस दुनिया मै काफी चीज़े प्यारी है लेकिन जो नहीं मिलता उसी से प्यार क्यूँ होता है

चले गए दूर कुछ पल के लिए दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए कैसे याद न आये एक पल के लिए जब दिल मे हो आप हर पल के लिए

बेखबर हो गए हैं कुछ लोग जो हमारी ज़रूरत अब महसूस नहीं करते कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे अब कैसे हो? ये भी पूछा नहीं करते

ज़रा सी जिंदगी हैं अरमान बहोत हैं हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं दिल का दर्द सुनाएं तो सुनाये किसको जो दिल के करीब हैं वो अनजान बहोत हैं

आपका साथ हर क़दम पर ज़रूरी है जिंदगी आपके बिना अधूरी है फिर भी हमसे क्यों दूरी है? आप है तो हमारी जिंदगी पूरी है

जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो इसी तरह हमें परेशान करते हो पूछते हो हमसे की आपको क्या पसंद है खुद जवाब होकर भी ये सवाल पूछते हो
Sad Images Status

मिले हर ज़ख्म को मुस्कान से सीना नहीं आया अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया तुम्हारी और मेरी दास्तान में फर्क इतना है मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया

उसने तोडा वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात से था उसको दुख नजाने मेरी किस बात से था सिर्फ ताकता रहा लोगो की तरह वो भी जो अच्छी तरह वाकिफ मेरी हर बात से था

न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा तुझको देखकर धड़कनें बढ़ जाती है सच है लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम ना होगा

चुप चाप रेहती है वो कुछ केहती भी नहीं जिसके लिए लिखता हुं पता नहीं वो पढती भी है या नहीं

वफा का नाम न लो अब वफा अब दिल दुखाती है वफा का नाम लेने से एक बेवफा की याद आती है

आओ मिलकर मोहब्बत को आग लगा दे की फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिंदगी

अभी जरा वक़्त है उसको मुझे आजमाने दो वो रो रो कर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो Sad Love Story In Hindi

अब तेरे साथ रहूँ या फिर तुझसे किनारा कर लूँ ज़रा ठहर जा ए दिल मै ये फैसला दोबारा कर लूँ
Sad Feeling Images

अगर किसी चीज पर ध्यान न दो तो वो चीज हाथ से निकल जाती है फिर चाहे वो वक्त हो या फिर कोई आपका चाहने वाला

पता नहीं लोग दूसरों को उदास करके खुद कैसे खुश रह लेते है

हम तो नादाँ है क्या समझेंगे उसूल ऐ मोहब्बत तुजे चाहना था चाहते है और चाहते ही रहेंगे

ना कसूर आपका है ना गलती मेरी है वक्त ने आपको बदल दिया और आपने मुझे

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता गलतफ्ऱेमी रहती है थोड़े दिन फिर इन आँखों में आसुओं के सिवा कुछ नहीं होता

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नहीं होती शायद में भी उन्ही में से एक हूँ

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है

जब इंसान का जी भर जाता है ना तब उसको वक्त नहीं मिलता बात करने के लिए