इतना भी इख्तियार नहीं मुझको वज़्म में शमाएँ अगर बुझें तो मैं दिल को जला सकूँ
भगवान ने जब प्यार बनाया होगा तो खुद आज़माया होगा हमारी तो औकात ही क्या है? इस प्यार ने तो भगवान को भी रुलाया होगा
गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी
उसके साथ का सफर तो ख़तम हो गया बस जिंदगी ख़तम होना बाकी है
ये दुनिया है जनाब यहाँ टाइमपास करनेवालों को प्यार मिलता है और प्यार करनेवालों को एक टाईम पे धोखा
अजीब है महोब्बत का खेल जा मुझे नही खेलना रूठ कोई और जाता है टूट कोई और जाता है
कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है? तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है
बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया
क़र्ज़ होता तो उतार भी देते कम्बख्त इश्क़ था चढ़ा रहा
दूसरों को खास करने की चाह में अक्सर मैं खुद को ही आम कर देता हूँ
Sad Shayari in Hindi Text
मोहब्बत का रिश्ता भी कितना अजीब होता है मिल जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी होती है
हर इश्क़ का वक़्त होता है वह हमारा वक़्त नहीं था पर इसका मतलब यह नहीं कि वह इश्क़ नहीं था
बदलते नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह बेपनाह मोहब्बत पहले भी थी और आज भी है
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब जिसकी आँखों में इश्क रोता हो
हजारों महेफिल है लाखों मेले है पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली
कुछ गैर मुझे ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए और कुछ अपने ऐसे मिले जो मुझे गैर का मतलब बता गए
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ
याद बन कर मुझे सताओ ना तुम इस तरह तेरी याद में मेरा रो रो कर बुरा हाल है बस एक बार मेरी ज़िन्दगी में वापस आ जाओ मेरे दिल में बस अब तेरा ही ख्याल है
जब किस्मत में वह नहीं तो किसी और को इस दिल में बसा नहीं सकता अब हालत ऐसी है कि मैं बता नहीं सकता
इसे पढ़े: 50 Best Morning Positive Affirmations in Hindi इसे पढ़े: असफल हो जाएं तो क्या करें? इसे पढ़े: रिजेक्ट होने के बाद क्या करना चाहिए? इसे पढ़े: Very Funny Jokes in Hindi For Whatsapp इसे पढ़े: Sad Love Story In Hindi