Sad Shayari With Images in Hindi

तूने हमको छोड़ दिया तो कोई बात नहीं पर हम दुआ करेंगे कि कोई तुझे न छोड़े किसी और के लिए Sad Shayari With Images in Hindi

जो कहता है जिंदगी में डर नहीं लगता शायद उसका पाला कभी इश्क़ से नहीं पड़ा

बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी गुमनाम जिंदगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते हैं कहां हैं वो मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूं
Sad Images With Quotes in Hindi

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना Sad Love Shayari in Hindi

वो नाराज़ है तो नाराज ही रहने दो जनाब किसी के कदमों में गिरकर जीना हमें नहीं आता

एक तेरे ख्वाबों का शौक एक तेरी याद की आदत तू ही बता सोकर तेरा दीदार करूँ या जागकर तुझे याद करूँ

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम तुमसे साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम

ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर
Breakup Shayari Images

जज्बात वहा ही जाहिर करो जहा उसकी कद्र हो बाकी तो आंखो से बहता हुआ आंसू भी लोगो को पानी लगता है Two Line Shayari in Hindi

मैं ना भी रहूँ तो मेरी रूह वफा करेगी तुमसे ये मत समझना तुम्हें चाहा था जिंदा रहने तक

इस दुनिया में मेरा दिल कहीं भी लगा नहीं जो तसल्लियाँ मेरे दिल को दे मुझे ऐसा कोई मिला नहीं

मैं फ़क़ीर भी बन जाऊँगा तेरी ख़ातिर कोई डाले तो सही मेरी झोली में तुझे

जब तक सांसे चलती रहेगी मेरी तेरे लिये दीवानगी बढ़ती रहेगी मेरी
Broken Heart Shayari Image

कमबख्त सारी रात इस सोच में गुजर जाती है की हम तुम्हें किस बहाने मिलेंगे गली के मोड़ पर Love Shayari Photos in Hindi

हमने एक माला की तरह तुमको अपने में पिरोया है याद रखना अगर टूटे हम तो बिखर तुम भी जाओगे

जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को

तू हर जगह खूबसूरती तलाश न कर हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती

अक्सर वो फैसले मेरे हक़ में गलत हुए जिन फैसलों के नीचे तेरे दस्तखत हुए
Sad Images With Quotes in Hindi

कब से छोड़ दिया हमने लोगों पर यकीन करना मोहब्बत से जो भी मिला बस बर्बाद ही कर गया Sad Shayari Image in Hindi

जब इंसान नए लोगो से मिलता है तो पुराने लोगो को भूल जाता है लेकिन जब नया इंसान दिल दुखाता है तो याद पुराने ही आते है

तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नहीं

सीख रहा हूँ मै भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर कड़वे सच ने हमसे ना जाने कितने अज़ीज़ छीन लिए

भरी महफ़िल में कर रहे थे वो ज़िक्र अपनी वफ़ा का नज़र मुझ पर क्या पड़ी कमबख्त ने बात ही पलट दी
Sad Feeling Images in Hindi

मिसाल ए इश्क बनना है तो खुद को जी भरकर बर्बाद कीजिए Sad Love Story In Hindi

कभी हमसे भी बात कर लिया करो क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते रह जाओ

दोष कांटों का कहां हमारा है जनाब पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे

एक अरसे के बाद हँसे वो भी अपने हाल पर गुज़रती रही रात झुलसते रहे ख्वाब तड़पते रहे हम कहां रह गए आप

मेरे ही हाथों में लिखी है तकदीर मेरी और मेरी ही तक़दीर पर मेरा बस नहीं चलता
Love Shayari With Image in Hindi

जिंदगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है जिसे दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े Best Joke in Hindi Images

अब क्या करेगा कोई बर्बाद हमें राख को कभी आग से जलाया नहीं जाता

एक आखिरी बात तुमसे बोलनी है अपनी और मेरी कहानी याद रखना

जानें किस चाँद को तरसती हैं मेरे आँगन की चांदनी रातें

तुमसे नफरत बहुत जरूरी थी ये न करते तो मोहब्बत हो जाती
True Love Shayari Images Download

मुमकिन नहीं हर वक्त मेहरबां रहे जिंदगी कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते हैं Breakup Shayari Images In Hindi

रब ने लिखा था तुझको मेरी हसरतों में मेरे मुकद्दर में तुम न थे ये और बात थी

रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत से कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता

हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं

तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का Sad Shayari Photo Download