बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का ग़म ज़रूर दे जाते हैं
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या माँगू ज़रा सी उम्र बाकी है इस ग़म से निजात क्या माँगू वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें अपने अकेले के लिए कायनात क्या माँगू
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती और गम बुरा नही लगता है
चुप रहेकर भी कह दिया सब कुछ ये मेरा सलीका था और हमको सुनकर भी समझ नही पाए ये उनका प्यार था
तुम्हारे चाँद से चहरे पर ग़म अच्छे नही लगते एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ हमे तुम अच्छे नही लगते
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास
उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया कितनी आसानी से बेवफाई का नाम मजबूरी हो गया
न जाने वो कौन है जो बिन बुलाये आता है मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है
तेरे लिए लड़ लिए सबसे लेकिन हम हार गये अपने नसीब से
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयों में खो जाओ मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ
यादों में तेरी आहे भरता है कोई हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें
तुम दोस्त बनके ऐसे आए जिंदगी में कि हम ये जमाना ही भूल गये तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये
इसे पढ़े: Girls Attitude Status In Hindi इसे पढ़े: Boys Attitude Status In Hindi इसे पढ़े: love feeling quotes hindi इसे पढ़े: Sad Sms In Hindi इसे पढ़े: Best Osho Quotes in Hindi इसे पढ़े: Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi