Very Sad Girl Quotes Images In Hindi | Sad Girl Images With Quotes In Hindi
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएँगे वो बूँदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएँगे बहेगी जब भी सर्द हवाएं हम खुद को तन्हा पाएँगे एहसास तुम्हारे साथ का हम कैसे महसूस कर पाएँगे इस डूबती हुई ज़िंदगी में हम बिल्कुल ही रुक जाएँगे थाम लो हमें गिरने से पहले हम कैसे यूँ जी पाएँगे ले डूबेगा यह दर्द हमें और हम जीते जी मर जाएँगे
लोग इश्क़ करते हैं बड़े शोर के साथ हमने भी किया बड़े ज़ोर के साथ मगर अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ क्योंकि कल उसको देखा किसी और के साथ
मिलने का वादा कर गयी थी वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी आई है अब वो जनाज़े पे मेरे वादा वो अपना निभाने चली थी
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है
sad girl attitude status in hindi with images
एक बार ही जी भर क सज़ा क्यो नही देते में हरफ़ ए ग़लत हूँ तो मिटा क्यो नही देते मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नही देते साया हूँ तो साथ ना रखने की वजह क्या पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नही देते
फेर लेते हैं नज़र, दिल से भुला देते हैं क्या यूँ ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं वादा किया था फिर भी ना आए मज़ार पर हमने तो जान दी थी इसी ऐतबार पर
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे
आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये
sad girl in love hd images
आपने तो की थी दिल्लगी मगर हम तो दिल अपना तोड़ बैठे आपने समझा प्यार को खेल मगर हम तो गमो से नाता जोड़ बैठे
कोई भी नही यहाँ पर अपना होता इस दुनिया ने यह सिखाया है हमको उसकी बेवफ़ाई का ना चर्चा करना आज दिल ने यह समझाया है हमको
लोग इश्क़ करते हैं बड़े शोर के साथ हमने भी किया बड़े ज़ोर के साथ मगर अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ क्योंकि कल उसको देखा किसी और के साथ
खफा होकर हमसे फिर मान जाना यही अदा तो हमको बहुत भाती है बाकी तो सब कुछ भूल चुके हैं हम मगर हमको वो बेवफा बहोत याद आती है
two line shayari images